जय श्री राम ! हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की, हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की, ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की,
जम्बुद्वीपे, भरत खंडे. आर्यावर्ते, भारतवर्षे, इक नगरी है विख्यात अयोध्या नाम की, यही जन्म भूमि है परम पूज्य श्री राम की, हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की, ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की, ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की,
रघुकुल के राजा धर्मात्मा, चक्रवर्ती दशरथ पुण्यात्मा, संतति हेतु यज्ञ करवाया, धर्म यज्ञ का शुभ फल पाया, नृप घर जन्मे चार कुमारा, रघुकुल दीप जगत आधारा, चारों भ्रातों के शुभ नामा, भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण रामा,
गुरु वशिष्ठ के गुरुकुल जाके, अल्प काल विद्या सब पाके, पूरण हुयी शिक्षा, रघुवर पूरण काम की, हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की, ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की,
मृदु स्वर, कोमल भावना, रोचक प्रस्तुति ढंग, इक इक कर वर्णन करें, लव कुश राम प्रसंग, विश्वामित्र महामुनि राई, तिनके संग चले दोउ भाई, कैसे राम ताड़का मारी, कैसे नाथ अहिल्या तारी,
मुनिवर विश्वामित्र तब, संग ले लक्ष्मण राम, सिया स्वयंवर देखने, पहुंचे मिथिला धाम,
जनकपुर उत्सव है भारी, जनकपुर उत्सव है भारी, अपने वर का चयन करेगी सीता सुकुमारी, जनकपुर उत्सव है भारी,
जनक राज का कठिन प्रण, सुनो सुनो सब कोई, जो तोडे शिव धनुष को, सो सीता पति होई,
को तोरी शिव धनुष कठोर, सबकी दृष्टि राम की ओर, राम विनय गुण के अवतार, गुरुवार की आज्ञा शिरधार, सहज भाव से शिव धनु तोड़ा, जनकसुता संग नाता जोड़ा, रघुवर जैसा और न कोई, सीता की समता नही होई, दोउ करें पराजित कांति कोटि रति काम की, हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की, ये रामायण है पुण्य कथा सिया राम की,
सब पर शब्द मोहिनी डारी, मन्त्र मुग्ध भये सब नर नारी, यूँ दिन रैन जात हैं बीते, लव कुश नें सबके मन जीते,
सविस्तार सब कथा सुनाई, राजा राम भये रघुराई, राम राज आयो सुख दाई, सुख समृद्धि श्री घर घर आई,
काल चक्र नें घटना क्रम में ऐसा चक्र चलाया, राम सिया के जीवन में फिर घोर अँधेरा छाया,
अवध में ऐसा, ऐसा इक दिन आया, निष्कलंक सीता पे प्रजा नें मिथ्या दोष लगाया, अवध में ऐसा, ऐसा इक दिन आया,
चल दी सिया जब तोड़ कर सब नेह नाते मोह के, पाषण हृदयों में न अंगारे जगे विद्रोह के,
ममतामयी माँओं के आँचल भी सिमट कर रह गए, गुरुदेव ज्ञान और नीति के सागर भी घट कर रह गए,
न रघुकुल न रघुकुलनायक, कोई न सिय का हुआ सहायक,
मानवता को खो बैठे जब, सभ्य नगर के वासी, तब सीता को हुआ सहायक, वन का इक सन्यासी,
उन ऋषि परम उदार का वाल्मीकि शुभ नाम, सीता को आश्रय दिया ले आए निज धाम,
रघुकुल में कुलदीप जलाए, राम के दो सुत सिय नें जाए,
श्रोतागण, जो एक राजा की पुत्री है, एक राजा की पुत्रवधू है, और एक चक्रवर्ती राजा की पत्नी है, वही महारानी सीता वनवास के दुखों में अपने दिन कैसे काटती है. अपने कुल के गौरव और स्वाभिमान के रक्षा करते हुए, किसी से सहायता मांगे बिना कैसे अपना काम वो स्वयं करती है, स्वयं वन से लकड़ी काटती है, स्वयं अपना धान कूटती है, स्वयं अपनी चक्की पीसती है, और अपनी संतान को स्वावलंबी बनने की शिक्षा कैसे देती है अब उसकी एक करुण झांकी देखिये;
जनक दुलारी कुलवधू दशरथजी की, राजरानी होके दिन वन में बिताती है, रहते थे घेरे जिसे दास दासी आठों याम, दासी बनी अपनी उदासी को छिपती है, धरम प्रवीना सती, परम कुलीना, सब विधि दोष हीना जीना दुःख में सिखाती है, जगमाता हरिप्रिया लक्ष्मी स्वरूपा सिया, कूटती है धान, भोज स्वयं बनती है, कठिन कुल्हाडी लेके लकडियाँ काटती है, करम लिखे को पर काट नही पाती है, फूल भी उठाना भारी जिस सुकुमारी को था, दुःख भरे जीवन का बोझ वो उठाती है, अर्धांगिनी रघुवीर की वो धर धीर, भरती है नीर, नीर नैन में न लाती है, जिसकी प्रजा के अपवादों के कुचक्र में वो, पीसती है चाकी स्वाभिमान को बचाती है, पालती है बच्चों को वो कर्म योगिनी की भाँती, स्वाभिमानी, स्वावलंबी, सबल बनाती है, ऐसी सीता माता की परीक्षा लेते दुःख देते, निठुर नियति को दया भी नही आती है,
उस दुखिया के राज दुलारे, हम ही सुत श्री राम तिहारे, सीता मां की आँख के तारे, लव कुश हैं पितु नाम हमारे, हे पितु, भाग्य हमारे जागे, राम कथा कही राम के आगे.
Deoghar.com: Deoghar dpl match 2018: Deoghar dpl match 2018 KKn stadium देवघर शहर के केकेएन स्टेडियम में शुक्रवार शाम करीब चार बजे से आईपीएल की तर्ज पर डीपी...
देवघर शहर के केकेएन स्टेडियम में शुक्रवार शाम करीब चार बजे से आईपीएल की तर्ज पर डीपीएल-6 का शुभारंभ होगा। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद निशिकांत दुबे इस समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर उप महापौर नीतू देवी, डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयलक्ष्मी,प्रशिक्षु आईएएस आदित्य रंजन, एसडीओ सुधीर गुप्ता, पूर्व महापौर राजनारायण खवाड़े भी उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह के बाद सभी खिलाड़ियों द्वारा जुलुस निकाला जाएगा, जो स्टेडियम से निकल कर बाजार, टावर चौक, बड़ा बाजार होते हुए स्टेडियम में समाप्त होगा। इस समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
Salman Khan blackbuck verdict LIVE Updates: Actor found guilty, sentencing to be pronounced after lunch
Salman Khan blackbuck poaching case LIVE: Salman Khan found guilty in blackbuck poaching case. Saif Ali Khan, Tabu, Neelam and Sonali Bendre acquitted in the case. The trial of the case has been in progress for the last 20 years.
Actor Salman Khan was on Thursday convicted in a 19-year-old blackbuck poaching case by a court in Jodhpur.
Khan is involved in four cases related to blackbuck/chinkara poaching. He has been accused of killing two chinkaras at Bhavad village in Rajasthan in September 1998, a chinkara at the Ghoda farms in the State the next month and two blackbucks near Kankani village in the State in the same month. In addition, he is also accused of using two firearms with alleged expired licences.
The verdict pertains to the killing of two blackbucks.
कैप्शन जोड़ें
Four actors, Jodhpur resident acquitted
The co-accused, actors Saif Ali Khan, Tabu, Sonali Bendre and Neelam, and Jodhpur resident Dushyant Singh have been given the benefit of doubt and acquitted as the evidence against them was not strong enough.
Public prosecutor Bhawani Singh will reply in court to Salman’s lawyer Hastimal Saraswat's arguments on the sentence. The other actors’ counsel is Krishna Vyas
Mr. Singh said he would speak to the government on the acquittal of other actors and decide on filing appeals in the Sessions Court.
Quantum of punishment
Khan has been convicted under Section 9 and 51 of the Wildlife Protection Act. The maximum sentence under the law is six years.
If the sentence is for three years or less, the magistrate’s court is likely to suspend the punishment, reports our correspondent Mohammad Iqbal from Jodhpur. If more, Mr. Khan will have to move the Sessions Court for bail.
The charge against the other actors was under Section 149 (unlawful assembly) of the IPC. Their acquittal means the court has accepted that there is no sufficient evidence to prove this.
se in court
There was tight security on the court premises. Only lawyers were allowed inside the court. Court proceedings began at 11.15 a.m.
A huge crowd gathered outside the court building to have a glimpse of Salman Khan.
Besides the local police, emergency response teams were deployed outside the court. Rooftop snipers were also deployed.
Actor Salman Khan arrived in the court, followed by Saif Ali Khan, Neelam, Sonali Bendre and Tabu.
After the hearing began, Khan presented pre-order bail bonds, which he had prepared in advance.
Here is a brief timeline of the cases:
September-October 1998: Khan, along with his co-stars of Hum Saath Saath Hain, are accused of killing blackbucks/chinkaras during the shooting of the film.
February 2006: Khan is convicted under the Wildlife Act and given a one-year jail term for killing two chinkaras at Bhavad in September 1998. This is overturned after an appeal.
April 2006: A Jodhpur sessions court gives him a five-year-prison term in the second case, where he was accused of hunting a blackbuck in Ghoda farms. He spends three days in jail and gets bail.
June 2006: A Jodhpur court frames charges against the actors in the third case. The charges were framed against Khan under Section 51 (hunting) of the Wildlife Protection Act and against Saif Ali Khan, Tabu, Sonali Bendre, Neelam and Dushyant Singh under Section 52 (abetment) of the Act.
November 2013: The Rajasthan High Court suspends the five-year sentence.
January 2015: The Supreme Court sets aside the High Court’s stay on the sentence.
July 2016: The High Court acquits Khan in the two chinakara poaching cases.
January 2017: A Jodhpur court acquits Khan in the Arms Case, where he was accused of possessing and weapons with an expired licence during the hunt for chinkaras and blackbucks
Khan pleads 'not guilty'
Khan had pleaded “not guilty” in the case and claimed that only a forensic report saying that the endangered animal died of “natural cause” was true.
“The rest of the evidence [against me] is false,” Khan said in the court of Chief Judicial Magistrate in Jodhpur while recording his statement in the 18-year-old case accusing him of hunting the animals.
Khan killed the deer, says driver
The man who was driving the jeep used by Khan reiterated in 2016 his claim that the actor shot the animal. The statement by Harish Dulani, who was reported to be “missing,” came two days after the 50-year-old actor was acquitted by the High Court in two poaching cases.
देवघर में अद्भुत आकर्षक पर्यटन स्थल है चरकी पहाड़!
तपोवन के रास्ते में ये पर्यटन स्थल पड़ता है !
https://youtu.be/xkW-UYtp7Lg
अद्भुत आकर्षक पर्यटन स्थल है चरकी पहाड़ देवघर ! ये चरकी पहाड़ देवघर के तपोवन के रास्ते में ही पड़ता है! https://youtu.be/xkW-UYtp7Lg
यहां शिव जी की विशाल प्रतिमा स्थापित है !
चरकी पहाड़ देवघर का एक पर्यटन स्थल है ! नवलोखा से आगे जाने पर ये मनोरम दृश्य देखने को मिलाता है !
यहां पर विभिन्न तरह के फूल लगे हैं!
कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपने कोई पत्थर पानी में फेंका और वह डूबा नहीं, बल्कि पानी की सतह पर तैरता चला गया हो? शायद नहीं, क्योंकि पत्थर का एक पर्याप्त वजन पानी को चीरते हुए खुद को उसमें डुबो ही लेता है। फिर आश्चर्य की बात है कि सदियों पहले श्रीराम की वानर सेना द्वारा बनाए गए रामसेतु पुल के पत्थर पानी में डालते ही डूबे क्यों नहीं !
एडेम्स ब्रिज
जी हां, वही रामसेतु जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘एडेम्स ब्रिज’ के नाम से जाना जाता है। हिन्दू धार्मिक ग्रंथ रामायण के अनुसार यह एक ऐसा पुल है, जिसे भगवान विष्णु के सातवें एवं हिन्दू धर्म में विष्णु के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध रहे अवतार श्रीराम की वानर सेना द्वारा भारत के दक्षिणी भाग रामेश्वरम पर बनाया गया था, जिसका दूसरा किनारा वास्तव में श्रीलंका के मन्नार तक जाकर जुड़ता है।