यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

Deoghar dpl match 2018


Deoghar dpl match 2018 
KKn stadium 




देवघर शहर के केकेएन स्टेडियम में शुक्रवार शाम करीब चार बजे से आईपीएल की तर्ज पर डीपीएल-6 का शुभारंभ होगा। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद निशिकांत दुबे इस समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर उप महापौर नीतू देवी, डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयलक्ष्मी,प्रशिक्षु आईएएस आदित्य रंजन, एसडीओ सुधीर गुप्ता, पूर्व महापौर राजनारायण खवाड़े भी उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह के बाद सभी खिलाड़ियों द्वारा जुलुस निकाला जाएगा, जो स्टेडियम से निकल कर बाजार, टावर चौक, बड़ा बाजार होते हुए स्टेडियम में समाप्त होगा। इस समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

2 टिप्‍पणियां:

Deoghar republic day celebration 🎉

https://youtu.be/_lGH8O3ZPWw  Deoghar republic day celebration 2021 Click here and watch this video...