Deoghar mahashivratri 2020
Har har mahadev 🙏
Deoghar mahadev ki barat 2020 please
Like share and subscribe my youtube channel
https://youtu.be/ROGmmkvyc7U
devgarh
देवघर : महाशिवरात्रि की तैयारी में जुटा मंदिर प्रशासन
by Prabhat Khabar
देवघर : महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा बाबा बैद्यनाथ मंदिर की साज-सज्जा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बैद्यनाथधाम पहुंचते हैं तथा बाबा का जलार्पण करते हैं. मंदिर की भव्यता को और भी सुंदर बनाने के लिए आकर्षक कार्य किये जा रहे हैं. इसी क्रम बाबा बैद्यनाथ मंदिर के साथ सभी 22 मंदिरों की भव्यता को देखते हुए गुम्बद पर मनमोहक दृष्य एवं भव्य रूप के लिए रंग-बिरंगे लाइट लगाये जा रहे हैं. मंदिर प्रशासन द्वारा मंदिर की सजावट, विद्युत की व्यवस्था आदि को सुदृढ़ और दुरुस्त किया जा रहा है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण अवस्थित सभी मंदिर का रंग-रोगन करना है. विदित हो कि पूर्व में एक-दो श्रद्धालु के द्वारा बाबा मंदिर स्थित मंदिर में चूना रंग-रोगन के लिए संपर्क किया गया है. शिवरात्रि के पहले सभी मंदिरों का चूना से रंग कराने का प्रस्ताव मंदिर प्रशासन ने लिया है. बाबा मंदिर प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि महाशिवरात्रि पर रंग रोगन कराने की चहत हो तो बाबा मंदिर प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं.